Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आजकल तकनीकी के दौर में साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी प्रकार सामान खरीदने के संबंध में ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखाकर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने खाता ऑपरेट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-7बी वासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बल्लभगढ में मिठाई की दुकान है, 04 मई को उसके पास एक कॉल आया जिसने मिठाई का ऑर्डर दिया, जिसका पांच हजार रूपये का बिल बना था। जिस पर ठग ने शिकायतकर्ता के पास एक ऑनलाइन फर्जी पैमेंट का फोटो भेजकर कहा कि पैमेंट ज्यादा हो गई है बाकि के पैस वापिस भेज दे। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपना बैलेंस चेक किये बगैर ठग के पास 63,700/-रू वापिस भेज दिये। बैलेंस चैक करने पर धोखाधडी बारे पता चला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए गौरव (21) व विवेक (21) वासी गांव खंगारपुर जिला ऐटा उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आय़ा कि दोनों आरोपी खाताधारक दीपक का खाता ऑपरेट करते थे और खाता में आये पैसों को आगे किसी दूसरे खाता में ट्रांसफर करते थे। गौरव व विवेक ग्रेजुएट और एक्सपोर्ट का काम करते है। खाताधारक दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।