Faridabad NCR
हरियाणा राज्य रैडक्रास के वाईस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने रचा इतिहास

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 अक्तूबर। भारतीय रैडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में प्रबंध कार्यकारिणी में कुल 18 सदस्य होते है जिसमें 06 सदस्यों को माननीय राष्ट्रपति महोदय जी के द्वारा मनोनित किए जाते है तथा 12 सदस्यों को संपूर्ण भारत के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के राज्यों द्वारा चुनाव प्रणाली द्वारा चुना जाता है।
भारतीय रैडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव दिनांक 13.10.2025 को संपन्न हुए जिसमें हरियाणा राज्य के वाईस चेयरमैन श्री अंकुश मिगलानी ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा है। राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव में कुल 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया। जिन्होंने हरियाणा राज्य रैडक्रास के पक्ष में मत देकर श्री अंकुश मिगलानी की जीत में अपनी सहभागिता जाहिर की। जिसका मुख्य कारण पूरे भारत वर्ष में मानवीय कल्याण हेतु चलाई जा रही गतिविधियों का व्यवहारिक रूप से जन-जन को जोडना और उनको लाभ पहुंचाना। गौरतलब है कि वाईस चेयरमैन ने दिसम्बर, 2024 में अपना पदभार संभाला था। मिगलानी ने पदभार संभालते हुए हरियाणा राज्य की गतिविधियों में नई उर्जा का संचार करते हुए नित नये गतिविधियों को संपूर्ण भारत में और अधिक विस्तार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है और आगामी वर्षाें के लिए नये रोडमैप भी तैयार किया है।
इस अवसर पर भारतीय रैडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के सेकेट्री जनरल श्री आर. के. जैन (सेवानिवृत आई.ए.एस.) ने इतिहास जीत पर श्री अंकुश मिगलानी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।