Connect with us

Faridabad NCR

बाल महोत्सव के अन्तिम दिन नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा रहे मुख्य अतिथि

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, के जिला शाखा फरीदाबाद द्वारा बाल भवन में आज बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। बाल महोत्सव आयोजन के पांचवे दिन आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धीरेन्द्र खडगटा (भा.प्र.से.) आयुक्त नागर निगम रहे व डॉ. अंशु सिंगला जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद विशिस्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत पिंकी, जिला बाल कल्याण अधिकारी जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद, अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी, रविन्द्र कुमार मनचंदा (नोडल अधिकारी) व् निर्णायक मंडल सदस्य गणों ने मुख्य गेट पर बूके भेंट कर व् नन्हें मुन्ने बच्चों, प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने तालियों कि गूँज के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया । मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । श्रीमती पिंकी ने मंचीय संबोधन में जिला बाल कल्याण अधिकारी ने आयुक्त महोदय जी का स्वागत करते हुवे परिषद द्वारा संचालित सभी गतिविधियों के साथ साथ लगातार पांचवे दिन तक आयोजित बाल महोत्सव कि सम्पूर्ण जानकारी देते हुवे बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में विभिन्न चार वर्गों में 46 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और जिला फरीदाबाद के 60 स्कूलों के 2900 बच्चो ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिला स्तर पर आयोजित इन प्रति योगिताओं में प्रथम व दितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रति भागी अब मंडल स्तरीय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे और मंडल स्तर पर प्रथम दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राज्य स्तरीय प्रति योगिताओ में भाग लेंगे। और पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग, थाली कलश डेकोरेशन, दिया कॅडल, कार्ड मेकिंग क्ले मोडलिंग, रंगोली, है हँड राईटिंग हिंदी/ इंग्लिश, डिक्लेमेशन, फैंसी ड्रेस, फेन गेम्स और बेस्ट ड्रामेबाज में जिला स्तर पर प्रथम व दितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता सीधे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे राज्य स्तर पर विजेताओं को राज्य स्तर पर ही समान्नित किया जाएगा। और जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद कि और से नवम्बर माह में बाल दिवस के उपलक्ष्य में परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला स्तर पर प्रथम, दितीय व तर्तीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

इसके बाद बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने कला नृत्य के हुनर से अपने अपने संगीत की धून पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि डा. अंशु सिंघला जिला शिक्षा अधिकारी ने सभीको संबोधित करते हुवे कहा कि बच्चें पढ़ाई के साथ साथ कला में भी अपनी प्रिथ्बा का प्रदर्शन कर रहे है बच्चो को इसी तरह से आगे बढना चाहिए और अपना भविष्य भी सुरक्षित करना चाहिए कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढना है। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुवे कहा कि बाल मंच के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखर रहे है और बच्चो को आगे लाने में जिला बाल कल्याण परिषद सरहानीय कार्य कर रही है इसके लिए मैं सभी को बढ़ाई देता हु । आज देखा गया कि बच्चों ने बहुत महेनत कर रखी है और बड़े ही उत्साह के साथ अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है इल बच्चों को आगे बढाने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी व उनकी पूरी टीम व खासतौर पर बच्चों कि प्रतिभा का अवलोकन करने वाले निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों व शिक्षा विभाग के विशेष सहयोग के लिए को भी बधाई दी।

आज प्रति योगिताओ के दौरान आज तक 60 स्कूलों के लगभग 2925 बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया, निर्णायक मंडल में अंशुल प्रवक्ता,  मनीषा प्रवक्ता, मनोज कुमार प्रवक्ता, बोबी गुप्ता प्रवक्ता, मनीषा प्रवक्ता, सुनील नागर प्रवक्ता, संदीप यादव प्रवक्ता, एस. के. मिश्रा प्रवक्ता, रविकांत मुख्य अध्यापक, सुखबीर सिंह दहिया, पहलाद, रेखा कादयान, वीणा थालोर रहे। (बाल भवन के सबके नाम पर श्री ईश्वर भारद्वाज, अजय यादव व समस्त बाल भवन स्टाफ उपस्थित रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com