Views: 7
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 नवंबर। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज निगम मुख्यालय में प्लानिंग विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में फरीदाबाद शहर के विकास एवं नियोजन से संबंधित प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) सलोनी शर्मा, जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, सीनियर टाउन प्लानर (CTP) धर्मपाल, सीनियर आर्किटेक्ट बी.एस. ढिल्लो सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों, प्रस्तावित योजनाओं तथा भविष्य की प्राथमिकताओं को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे सभी विकास कार्यों की योजना सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट के अनुरूप बनाई जाए ताकि आने वाले वर्षों में शहर को बेहतर मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को मिल सकें और जलनिकासी, हरियाली एवं आवासीय संतुलन को ध्यान में रखा जा सके।
आयुक्त ने प्लानिंग विभाग को यह भी निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट्स की डिटेल्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार कर नियमित रूप से समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता में रखा जाए।
बैठक में अधिकारियों द्वारा शहर में चल रही रोड नेटवर्क, पार्कों के विकास, नई कॉलोनियों के नियोजन, ड्रेनेज सिस्टम, और भवन निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। निगम आयुक्त ने कहा कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द विकास कार्यों का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य फरीदाबाद को स्मार्ट और क्लीन सिटी के रूप में विकसित करना है, जिसके लिए हर विभाग को समन्वय के साथ काम करना होगा।