Views: 25
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर महाकाल की नगरी उज्जैन मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया। यह शिविर 30 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 3 नवंबर 2025 को समाप्त हुआ। इस शिविर में अंकुश मिगलानी वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस हरियाणा मुख्य अतिथि, श्री महेश जोशी महासचिव रेड क्रॉस हरियाणा तथा महासचिव रेड क्रॉस मध्य प्रदेश विशिष्ट अतिथि रहे। शिविर में रेड क्रॉस का इतिहास, सामाजिक कार्यों में रेड क्रॉस की भूमिका, रक्तदान, अंगदान, पर्यावरण सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, योग, स्वास्थ्य, नशे के खिलाफ अभियान जैसे महत्पूर्ण विषयों पर लेक्चर तथा विचारों का आदान प्रदान हुआ। हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 140 स्वयं सेवकों तथा काउंसलर्स ने इस शिविर में अपनी भागीदारी निभाई। यूथ रेड क्रॉस राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से 9 स्वयं सेवकों तथा काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने इस शिविर में भाग लिया तथा स्किट और समूह गान में प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान हासिल किया। डॉ राकेश पाठक को रेड क्रॉस के माध्यम से सराहनीय कार्य करने और शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर बेस्ट काउंसलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ राकेश पाठक ने इस अवॉर्ड का श्रेय प्राचार्या शैलजा छाबड़ा और रेड क्रॉस वॉलंटियर्स को देते हुए कहा कि रेड क्रॉस द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उपयोगी कार्य अनवरत रूप से किए जाते रहेंगे। प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय पंचकूला तथा स्टाफ सदस्यों ने डॉ राकेश पाठक तथा स्वयं सेवकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से दुर्गेश प्रजापति, उमेश, सत्येंद्र, विधित, पीयूष, प्रिंस, मयंक, अभिनव और प्रियांशु ने इस शिविर में भाग किया।