Views: 8
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 12.20 ग्राम MDMA व 2.007 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए न्नैमेका पास्कल/ Nnaemeka Pascal (40) वासी राज्य एबोन्यी नाईजीरिया को 12.20 ग्राम MDMA सहित सुरजकुण्ड एरिया के पास से, अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने भाविया वासी दीर्ज नगर फरीदाबाद को 1.127 किलोग्राम गांजा सहित दीर्ज नगर से, अपराध शाखा NIT की टीम ने प्रेमपाल(35) वासी राजीव कालोनी को 380 ग्राम गांजा सहित सेक्टर 56 एरिया से व अपराध शाखा DLF ने साहिल(23) वासी राजीव कालोनी सेक्टर 56 को 500 ग्राम गांजा सहित बुढीया नाला सराय क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिनको माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाही की गई।