Views: 9
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल वासी सेक्टर 28 ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके सास ससुर का मकान सेक्टर 28 फरीदाबाद में है। दोनों 29 जून को अपने बेटे के पास अमेरिका चले गये थे, 2 जुलाई को उसके ससुर का पास फोन आया कि घर में चोरी हो गई है। जिस पर वह घर पहुंचा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पडा था, कोई नामालुम व्यक्ति घर से नकदी, चांदी के सिक्के व ज्वैलरी चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार अशोक सोनी(35) वासी राजीव नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अशोक ने चोरी की ज्वैलरी व सिक्के आरोपी बजरंग व मुलचंद से 30,000 रुपये में खरीदे थे। अशोक की सुनार की दुकान आरोपी बजरंग के घर के नजदीक है। अशोक से 24 चांदी के सिक्के (प्रत्येक 10 ग्राम), 2 चांदी के सिक्के( प्रत्येक 20 ग्रांम) व एक जोडी पायल( आधा किलो) बरामद की है। बजरंग व मुलचंद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।