Faridabad NCR
भाजपा सरकार में बल्लभगढ़ के विकास कार्य बने क्षेत्र के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय: मूलचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 नवंबर। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज न्यू जनता कॉलोनी में 44.80 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन, पानी की लाइन और आरएमसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास विधिवत तरीके से न्यू जनता कॉलोनी के बुजुर्गों द्वारा नारियल फोड़कर परंपरागत तरीके से किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है और न्यू जनता कॉलोनी में यह कार्य उसी प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से फरीदाबाद वासियों के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा की गई है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट को गुड़गांव, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली नई रेपिड मेट्रो परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्य वर्ष 2026 में प्रारंभ किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत मेट्रो लाइन फरीदाबाद होते हुए नोएडा तक और आगे सीधे जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी, जबकि दूसरी दिशा में गुड़गांव से होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ेगी। यह कनेक्टिविटी न केवल दिल्ली–एनसीआर क्षेत्र के नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, बल्कि फरीदाबाद को राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। फरीदाबाद के लिए “बहुत बड़ी सौगात” है, क्योंकि इस परियोजना से शहर को हाईवे, रेलवे और मेट्रो — तीनों माध्यमों से सुदृढ़ परिवहन संपर्क प्राप्त होगा। इसके साथ ही, बल्लभगढ़ से पलवल तक नई मेट्रो विस्तार परियोजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे दक्षिण हरियाणा का विकास और तेज होगा।
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास गति प्राप्त की है और यह नई मेट्रो परियोजना उस निरंतर प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार के 10 वर्षों में मात्र 10 किलोमीटर मेट्रो का विस्तार हुआ था, जबकि भाजपा सरकार के नेतृत्व में अब सैकड़ों किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, जो दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट तक विस्तृत होगा। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस के लिए दिल्ली जाने की बजाय अब पासपोर्ट ऑफिस फरीदाबाद में ही उपलब्ध है। शिक्षा क्षेत्र में भी विशेष कदम उठाए गए हैं, नहर पार क्षेत्र में नए केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दी गई है। ग्रेटर फरीदाबाद में 400 करोड़ की लागत से विज्ञान भवन से भी बेहतर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कार्यकाल के दौरान फरीदाबाद के लिए 2800 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई गई थी, जिसके तहत आने वाले दो वर्षों में पूरे शहर की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे आंधी-तूफान और बरसात के दौरान बिजली बाधित नहीं होगी और सड़कों से पोल भी हट जाएंगे।
देश के समग्र विकास पर बोलते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले 10 वर्षों में विश्व की चौथी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है और जल्द ही जापान जैसे देश को पीछे शीघ्र ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में फरीदाबाद देश के मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान बनाएगा।
पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद फरीदाबाद जिला में विकास कार्यों की रफ्तार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशभर में जनकल्याण और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसका लाभ सीधे तौर पर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में अब तक जितने भी विकास कार्य संपन्न हुए हैं, वे क्षेत्र के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होंगे। उन्होंने कहा कि सड़क, सीवर, जलापूर्ति, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में जो कार्य बीते वर्षों में हुए हैं, वे क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने वाले सिद्ध हुए हैं। उन्होंने विशेष रूप से केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा घोषित गुड़गांव–फरीदाबाद–बल्लभगढ़–जे
इस अवसर पर पार्षद रवि भगत, मंडल के अध्यक्ष कुलदीप, कुसुम शर्मा, डॉ तिलक, डॉ पवन अरोड़ा, डॉ जितेंद्र सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।
