Faridabad NCR
80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा आयोजित 25वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के तहत रविवार को 80 जोड़ों की भव्य बारात निकाली गई। यह बारात महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से शुरू होकर सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान तक बड़े ही उत्साह और धार्मिक माहौल में पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी कौशल बाठला ने परंपरागत रीति से नारियल फोड़कर बारात को रवाना किया।
दोपहर लगभग 3 बजे महाराजा अग्रसेन भवन परिसर से शुरू हुई इस विशाल बारात में बैंड-बाजों की मधुर धुन, डीजे की धुनों पर थिरकते बाराती और फूलों से सजी घोड़ियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। वरमाला और विवाह संस्कारों से पहले इस शोभायात्रा ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बारात के गुजरने पर राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर बारातियों का स्वागत किया। बारात में दूल्हों ने पारंपरिक पोशाक और पगड़ी धारण की हुई थी, जबकि दूल्हों के साथ चल रही महिलाएँ और बाराती पारंपरिक लोकगीतों पर झूमती नजर आईं। डीजे और बैंड के साथ-साथ नगर की विभिन्न संस्थाओं ने भी पुष्पवर्षा और शीतल पेय वितरित कर अतिथियों का स्वागत किया। बारात अग्रसेन भवन से निकलकर ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजारों से होती हुई सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान पहुंची। रास्ते में सैकड़ों नागरिकों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया। बारात में शामिल दर्जनों घोड़ियाँ और बग्घियाँ सजी-धजी दिखाई दीं, जिन पर बैठे दूल्हे काफी आकर्षक लग रहे थे। जगह-जगह आतिशबाजी और रंग-बिरंगी रोशनियों ने आयोजन को उत्सव का रूप दे दिया। कौशल बाठला ने इस अवसर पर कहा कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति समाज में समानता और एकता का प्रतीक है। हर वर्ग के लोगों के सहयोग से यह सामूहिक विवाह समारोह एक सामाजिक मिसाल बन गया है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाते हैं। दोपहर से शुरू हुई बारात देर शाम तक ओल्ड फरीदाबाद के मार्गों पर घूमती रही। कई स्थानों पर लोग छतों और दुकानों से बारात का आनंद लेते दिखे। पूरा शहर संगीत, ढोल और जयकारों की गूंज से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारी डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल, राजीव गोयल, भुवनेश्वर अग्रवाल, अनिल गुप्ता, मुकेश गर्ग, संजीव कुशवाह, वीके अग्रवाल, बलराज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण मिîाल, गोविंद गोयल, रज्जी गुप्ता, पवन गर्ग, रजत गोयल, मनीष शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अतिथि के रूप में बीएम जिंदल, जेपी गुप्ता, विकाश बंसल, दीनानाथ, राजीव गिरधर, राजीव गोयल, अशोक शर्मा, अरूण चौधरी स्वागत अध्यक्ष अनिल गुप्ता, युगल मिîाल मौजूद रहे।
