Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि 11 नवम्बर को पुलिस की टीम को गुप्त सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि राम नगर सेक्टर-56 फरीदाबाद में शादी विवाह में चलाने वाले पटाखे बिना किसी अनुमति के बनाये जा रहे है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा रेड की गई तथा मौका से 40 किलो ग्राम निर्मित पटाखे व लगभग 29 किलो ग्राम रो-मटैरियल जब्त किया गया तथा दो आरोपितों को मौका पर काबू कर उनके विरूद्ध थाना सेक्टर-58 में बीएनएस व एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू किये गये आऱोपितों में जान मोहम्मद (25) व अलताफ वासी असलातपुर गाजियाबाद का नाम शामिल है। जिनसे पूछताछ में सामने आया कि उनके गांव का ही एक अन्य व्यक्ति इस मकान में शादी विवाह में प्रयोग किये जाने वाले पटाखे बनाने का काम करता है, जिसने आरोपितों को पटाखे बनाने के लिए दो दिन पहले ही गांव से यहां पर बुलाया था। दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको माननीय अदालत में पेश किया जायेगा। अन्य की तलाश की जा रही है…