Faridabad NCR
फरीदाबाद, बड़खल और बल्लभगढ़ सहित सभी उप-तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगी : उपायुक्त विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 नवंबर। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज हरियाणा की पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली की प्रगति और क्षेत्र-स्तरीय कार्यप्रणाली की समीक्षा के लिए सभी उपायुक्तों के साथ एक विस्तृत वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की।
बैठक के उपरान्त उपायुक्त (डीसी ) विक्रम सिंह ने कहा कि जिले की सभी तीनों तहसीलों और पाँचों उप-तहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तीनों तहसीलें — फरीदाबाद, बड़खल और बल्लभगढ़ — तथा छह उप-तहसीलें — दयालपुर, तिगांव, मोहना, धौज और गौछी में ऑनलाइन रजिस्ट्री (Online Registry) से संबंधित हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी नागरिक तकनीकी जानकारी के अभाव में वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि उन नागरिकों की सुविधा के लिए, जिन्हें ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई होती है, प्रत्येक तहसील और उप-तहसील में हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। इन हेल्प डेस्कों के माध्यम से नागरिकों को आवेदन भरने, दस्तावेज़ अपलोड करने और रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूर्ण करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जो नागरिक पहले से ही ऑनलाइन रजिस्ट्री कर रहे हैं, उनकी प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या या आपत्ति न आए, यह भी हेल्प डेस्क के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि यह पहल तकनीक के प्रभावी उपयोग के माध्यम से नागरिक सेवाओं को और अधिक पारदर्शी, सुगम और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को पूर्ण दक्षता के साथ लागू किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो और रजिस्ट्री कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
