Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना छायंसा की टीम ने घर घुसकर महिला के साथ छेडछाड करने व मारपीट के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 4 नवम्बर को जब कमरे में अकेली थी, तभी एक व्यक्ति उसके कमरे में आया और उसके साथ छेडछाड करने लगा। जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो उसका पति व देवर कमरे में आया और उन्होंने वेदन नाम के व्यक्ति को पकड कर उसके परिवार वालो के हवाले कर दिया। अगले दिन जब उसका पति और देवर शिकायत करने के लिए थाना जा रहे थे तो रास्ते में 5/6 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उसने साथ मारपीट की। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना छायंसा की टीम ने कार्रवाई करते हुए वेदप्रकाश उर्फ वेदन (29), अशोक कुमार (41), कुमरपाल (20), नितिन सिंह (26) व रामकिशोर (40) वासी गांव मोहना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और पीडित पक्ष दोनों पडोसी है, जिनकी पहले से ही आपसी कहासुनी चल रही थी, 4 नवम्बर आरोपी वेदप्रकाश ने घर में घुस कर पिडिता के साथ छेडछाड की और जब अगले दिन पीड़िता के परिवार वाले पुलिस को शिकायत देने के लिए जा रहे थे तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक कर उनके साथ मारपीट की। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।