Connect with us

Faridabad NCR

पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस शिविर का समापन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी,हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार विक्रम सिंह ,उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्दर्शन एवं सचिव बिजेन्द्र सोरौत की देख-रेख में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी 3 फरीदाबाद, के प्रांगण में दिनांक 11.11.2025 से 15.11.2025 तक जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । शिविर निदेशक इशांक कौशिक ने पांच दिवसीय विद्यालय स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की तथा विभिन्न विद्यालय से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
इस पाँच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनिल अरोड़ा, संरक्षक ,भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी एवं पूर्व ज़िला गवर्नर लायन क्लब उपस्थित रहे, उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न विद्यालयो से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया कि जूनियर रेड क्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं और विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों तथा नशे आदि से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं।
 सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने उपस्थित मुख्य अतिथि, विद्यालय अध्यापक, एवं विद्यार्थियों जिनके द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण लिया गया उनका धन्यवाद करते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के लिये रैडक्रॉस के इतिहास, जूनियर रैडक्रॉस की गतिविधियों, राज्य एवं जिला स्तर पर मानवहित में संचालित गतिविधियों, प्रतिभागियों के आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति को जगाने, रैड क्रॉस के चिन्ह प्रयोग एवं दुरुपयोग, राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन के सम्मान, नशा मुक्त भारत के सपने को साकार बनाने, संतुलित आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई, समाज की सेवा, बेहतर स्वास्थ्य, पौधारोपण, हरित क्रांति, जल संरक्षण, 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत, हेपेटाइटिस बी0 व सी०, एच0आई0 वी0, सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा, आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियमों की पालना, बेहतर स्वास्थ्य रखने आदि बारे विशेषज्ञयों के माध्यम से जागरूक किया।
दर्शन भाटिया और एम सी धीमान, प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता, रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी जिसमे उनके द्वारा प्रतिभागियों को चोट लगने पर पट्टी करने में बारे बताया गया कि पट्टी को ढकें ड्रेसिंग के ऊपर तथा घाव के चारों ओर रोलर गौज या कपड़े की पट्टियाँ कई बार लपेटें। पट्टी को ड्रेसिंग के दोनों ओर से कम से कम एक इंच आगे तक फैलाएं। पट्टी को इतना कसकर न लपेटें कि स्वस्थ ऊतकों में रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो तथा डूबने पर प्राथमिक उपचार प्रदान के बारे में बताया कि नाक को बंद करें और अपना मुंह बच्चे के मुंह पर रखें, ताकि मुंह कसकर बंद हो जाए, और एक सेकंड तक लगातार उसके मुंह में फूंकें। दूसरी बार दोहराएं। छाती को दबाने की शुरुआत अपने हाथ की एड़ी को उनकी छाती के बीच, निप्पलों के बीच रखकर करें, तथा अपना दूसरा हाथ ऊपर रखें।
पुरषोत्तम सैनी, उप अधीक्षक रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद द्वारा अपने संबोधन में कहा कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया इसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व अपने भाषण द्वारा बच्चो को प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों से सयमित जीवन जीने और देश के अच्छा नागरिक बनने का आवाह्न किया।
राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी 3 फरीदाबाद की प्रधानाचार्या रजनी गोयल ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि शिविर के दौरान दी गई सभी मानव कल्याणकारी जानकारियों को सफल बनाने हेतु समाज एवं अपने साथियों को जोड़ने का प्रयास करें ताकि एक सशक्त, शिक्षित समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने में यह शिविर मील का पत्थर साबित हो। इस अवसर पर उन्होंने रैड क्रॉस को मानवीय संस्था बताते हुए जनकल्याण रैड क्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते बताया कि सपने जरूर देखे और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
डॉ एमपी सिंह, आजीवन सदस्य, रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद ने सभी विद्यार्थियों से अपील की सभी एक अच्छा आदमी बनकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।
शिविर के दौरान मंच का संचालन हिमांशु, प्रवक्ता रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद द्वारा किया गया एवं कैंप रिपोर्ट पी एम श्री राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रा दीक्षा द्वारा पढ़ी गयी।
इस मौके पर शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से सरोज बाला,अध्यापिका अरविन्द शर्मा, दर्शन भाटिया, मनमोहन शर्मा, हिमांशु, मनदीप, अशोक व अन्य स्कूल स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com