Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 नवम्बर। साई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों को परिणय-सूत्र में बांधा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तनुज आहूजा, इशिता पाटिल व उनके परिवार के साथ साथ दीपक खन्ना, साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, सचिव प्रदीप सिंघल, प्रधानाचार्या डा. बीनू शर्मा व शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर्स द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, फोल्डिंग बैड इत्यादि दिया गया। सभी दूल्हा-दुल्हनों के परिजनों ने साईं धाम के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की। तनुज आहूजा एवं इशिता पाटिल ने अपने विवाह से पूर्व एक सामाजिक कार्य करते हुए साई धाम की सभी 25 शादियों को स्पोंसर किया।
अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने साई धाम व डा. मोतीलाल गुप्ता द्वारा किये जा रहे जन कार्यों की सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि डा. गुप्ता का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का लाभ न केवल फरीदाबाद को मिल रहा है बल्कि पूरा राष्ट्र अनुग्रहीत हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन आज़ाद शिवम दीक्षित ने सुचारू रूप से किया। संदीप सिंघल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जे.बी. गुप्ता, अजय आहूजा, नीना आहूजा, ध्रुव आहूजा, जयदीप पाटिल, मनीषा पाटिल, अक्षिता पाटिल, पी के गुप्ता, सतीश हसीजा, ऋचा प्रधान, बदरुद्दीन, लव विज, नरेश वर्मा व साईं धाम एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य आदि शामिल हुए।