Connect with us

Faridabad NCR

गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता: कृष्णपाल गुर्जर

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 नवंबर। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जबसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तबसे देश भर के सभी राज्यों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांव अनंगपुर और गांव भाकरी में लगभग 01 करोड़ 50 लाख की लागत से लगने वाले ट्यूबवेलों के निर्माण कार्य का  विधिवत तरीके से गांव के बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास”की नीति को पूरी तरह से अपनाया है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास  और  सरकारी सेवाओं के लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो काम पहले कभी नहीं हो पाए, वे आज हो रहे हैं, और यह सब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हो रहा है। गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, और हम सभी मिलकर अपने प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं का उद्देश्य केवल शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का पदभार संभालते हुए फरीदाबाद के लिए 2800 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई गई थी। इसके अंतर्गत आने वाले दो वर्षों में पूरे शहर की बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे आंधी-तूफान व बरसात के समय बिजली बाधित नहीं होगी और सड़कों से खंभे भी हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के समग्र विकास के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में फरीदाबाद हर दृष्टि से एक आदर्श और विकसित शहर के रूप में स्थापित होगा।

बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, पीने के पानी की समस्या कम हुई है, और लोगों को अन्य मुलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों ने सरकार के इन कार्यों की सराहना की है और यह विकास हरियाणा में विशेष रूप से महसूस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के सार्वजनिक स्थलों, जैसे स्कूल और गांव को चौपालों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है ताकि गांव का सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाएं बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी दिशा में पूरे शहर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बहुआयामी कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, पार्षद जगत भड़ाना, गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com