Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 3/4 नवंबर की रात NIT-1 में मारपीट व फायरिंग करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने मुख्य आरोपी जतिन भाटिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पियुष वासी NIT फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 3/4 नवंबर को दोस्त इक्षित व जतिन की आपस में लडाई हो गई थी। जिस पर जतिन ने अपने साथी गौतम व अन्य के साथ मिलकर इक्षित व हिमांशु को फावडा चौक NIT-1 पर रोककर मारपीट की और इक्षित पर फायर कर दिया। आरोपी मौका से फरार हो गये। जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए जतिन भाटिया (24) वासी एन.आई.टी.-5, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जतिन और इक्षित की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जब इक्षित अपने दोस्त के साथ जा रहा था तो जतिन ने रास्ते में रोक लिया और जतिन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिडित के साथ मारपीट की। इस दौरान जतिन ने अपने एक अन्य साथी को अपना अवैध हथियार दिया जिसने इक्षित व हिमांशु पर फायर किया और फिर मौका से भाग गये।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।