Faridabad NCR
सत्यवीर डागर ने अपने पिता की 18 वी पुण्यतिथि पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद सेक्टर-65 स्थित साहुपुरा में आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में रविवार को एक विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा रक्तदान कर दूसरे लोगों के जीवन को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर वीजीटेक आई केयर सेंटर जसोला, दिल्ली सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद तथा सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज की टीमों ने यहां पर आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा इस मौके पर जिन मरीजों को आंखों के ऑपरेशन की जरूरत थी उनका चयन भी निशुल्क लैंस वाले ऑपरेशन के लिए किया गया।
इस कैंप के मुख्य आयोजक एवं आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यवीर डागर ने बताया कि इस आयोजन को प्रत्येक वर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि पर में कैंप आयोजित किया जाता है तथा पिछले 18 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहे इस आयोजन में प्रत्येक वर्ष सैकड़ो लोगों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है । वही बताया कि मेरे पिता जी की यह सोच थी कि प्रत्येक व्यक्ति को एक-दूसरे के लिए काम करना चाहिए, तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है और वह आज भी अपने पिताजी के दिखाएं इसी रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ने आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान की स्थापना थी कि ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी हो सके और अब प्रत्येक वर्ष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर के माध्यम से वह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं।
