Faridabad NCR
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद न्यायालय परिसर सेक्टर 12 में हरियाणा के हिसार जिले के गाँव पेटवाड़ के बेटे सूर्यकांत को देश के मुख्य न्यायाधीश बनने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री प्रकाशवीर नागर जी की अध्यक्षता में मिठाई बांटी गई
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत जी ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया।
इस प्रतिष्ठित अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक श्री गोपाल शर्मा ने कहा कि यह पल सभी हरियाणा वासियों के लिए प्रेरणा और गर्व का क्षण है इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतराम शर्मा, प्रमोद कुमार मावी, विपिन यादव, कुलदीप चंदीला, राजेंद्र यादव, उमा सिंह, मित्रपाल, गुंजन सिंह, विक्रांत चपराना, सतीश नागर, देवीसिंह, ज्योति बघेल, अन्नू शुक्ला, दीपिका, आदि अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।
