Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस की चोरों पर लगातार कार्रवाई जारी, इसी निरंतर में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS ने गोदाम से इलेक्ट्रानिक्स का सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनू और जीशान के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कमलजीत वासी सेक्टर-23A, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कोई नामपता नामालुम उसके सरूरपुर स्थित गोदाम से CNC मशीनों की मोटर और इलेक्ट्रानिक्स कट्रोल युनिट व अन्य सामान चोरी कर के ले गया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोनू (41) वासी अमरोहा हाल नेकपुर, फरीदाबाद व जीशान (36) वासी बरेली उ.प्र. हाल खेडी गुजरान, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों सोनू ने पहले गोदाम की रेकी की और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की और चोरी का सामान सोनू अपने ऑटो में रखा कर ले गया था तथा चोरी का सामान जीशान कबाडी को बेच दिया था। आरोपी जीशान से सेमेन मोटर, सेमेन मोटर कंट्रोलर, सर्वो मोटर, मोटर गियर, डीसी मोटर, डीसी मोटर गियर, ट्रांसफार्मर, 2 लुब्रिकेशन पंप तथा सोनू से वारदात में प्रयोग एक सी.एन.जी. ऑटो और 2000 रुपये बरामद किये गये है।
माननीय अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।