Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : IIAF के सहयोग से अटल श्रमिक कैंटीन फरीदाबाद की पहली श्रमिक कैंटीन के रूप में IMT के अंदर शुभारंभ कर दी गई है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
श्री S.K. Kataria (स्टेट अफ़िसर) ने शिरकत की।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में
श्री SDO Harikrishan जी और श्री जोगिंदर जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में IIAF के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
• प्रधान प्रमोद राणा
• जनरल सेक्रेटरी रश्मि सिंह
• एडिशनल जनरल सेक्रेटरी अजब रावल
• सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट H. S. Sekhon
• वाइस प्रेज़िडेंट वी.पी. गोयल
• ट्रेज़रर देविंदर गोयल
• चेयरमैन वी.पी. दलाल
• चेयरमैन (Green & Clean) डी.पी. यादव
• ब्लॉक लीडर – पुनीत गुप्ता
• ब्लॉक लीडर – परूल वशिष्ठ
• तथा अन्य IIAF के आदरणीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों ने कैंटीन में परोसे गए भोजन का स्वाद चखकर उसकी गुणवत्ता की स्वयं जाँच की। सभी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि श्रमिकों को अत्यंत पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अटल श्रमिक कैंटीन IMT क्षेत्र में श्रमिक भाइयों को स्वच्छ, पौष्टिक और किफायती भोजन उपलब्ध करवाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।