Faridabad NCR
स्वदेशी हमारा संकल्प आत्मनिर्भर भारत हमारा लक्ष्य, पलवल में स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम जनता और युवाओं ने दिखाया राष्ट्रप्रेम का उत्साह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज पलवल रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों युवा साथियों और विभिन्न संगठनों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम में आए विस्मयकारी उत्साह, अपार स्नेह और जनसमर्थन के लिए मंत्री विपुल गोयल ने समस्त उपस्थितजनों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल जी ने कहा कि स्वदेशी अपनाएंगे तभी भारत तरक़्क़ी की राह पर आगे बढ़ेगा। स्वदेशी को एक दिन का अभियान न मानें इसे अपने जीवन का संकल्प बनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत का जो आह्वान किया है वह तभी संभव है जब हम सब मिलकर स्वदेशी को प्राथमिकता दें।
उन्होंने आगे कहा स्वदेशी सिर्फ खरीदारी का विकल्प नहीं बल्कि भारत की उन्नति में हमारी व्यक्तिगत भागीदारी का प्रतीक है। स्वदेशी वही है जिसमें भारत का श्रम, भारत का कौशल और भारत की युवा शक्ति की प्रतिभा जुड़ी हो।
कार्यक्रम में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि स्वदेशी अब केवल एक नारा नहीं बल्कि भारत की आर्थिक मजबूती, श्रम की गरिमा और युवाओं की प्रतिभा का विराट राष्ट्रीय संकल्प बन चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में स्वदेशी को नया स्वरूप और नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।
स्वदेशी है तो राष्ट्र सशक्त है। स्वदेशी है तो आत्मनिर्भरता सुनिश्चित है।
विपुल गोयल ने एक स्वर में कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही हम अपने सपनों का विकसित भारत गढ़ सकेंगे। 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब हर नागरिक स्थानीय उत्पादों स्थानीय श्रम और स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता देगा।
पलवल रेलवे स्टेशन पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल जागरूकता का मंच बना बल्कि स्वदेशी की भावना को जनता के बीच और अधिक सशक्त रूप में स्थापित करने का माध्यम भी बना।
जन सहभागिता और व्यापक जन समर्थन ने यह सिद्ध कर दिया कि स्वदेशी हमारा संकल्प है और आत्मनिर्भर भारत हमारा सामूहिक लक्ष्य।
