Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके निरंतर में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने 25 लाख लाख की लूट के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर ₹100000 बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 नवंबर को शाम के समय सामुदायिक केंद्र सिही गेट के पास तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों द्वारा 25 लाख की लूट को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ़ में लूट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने नवीन पुत्र किशन चंद, अभिषेक उर्फ अभी पुत्र लख्मीचंद व अभिषेक पुत्र राजबीर वासी नारियाला को 25 नवम्बर को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी कपिल (19) वासी नारियाला, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि कपिल, मुख्य आरोपी नवीन का दोस्त है और गांव नरियला का ही रहने वाला है। जिसने अभिषेक उर्फ अभी व एक अन्य के साथ मोटरसाईकिल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिससे लूट के एक लाख रूपये बरामद किये है। जिसको जेल भेजा गया।