Connect with us

Faridabad NCR

विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने हेतु हरियाणा के एकमात्र नोडल सेंटर मानव रचना में होगा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 6 दिसम्बर। देश के सबसे बड़े छात्र-आधारित नवाचार अभियान स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 का 8वाँ संस्करण 8 से 9 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर संस्करण में देशभर के हजारों युवा तकनीकी प्रतिभागी एक साथ आएंगे। मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान (MRIIRS) हरियाणा के एकमात्र नोडल सेंटर के रूप में कृषि-केंद्रित राष्ट्रीय समस्या वक्तव्यों पर काम करने वाले छात्रों की मेजबानी करेगा।
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर भागीदारी दर्ज की गई है—271 समस्या वक्तव्यों के लिए 72,000 से अधिक विचार प्रस्तुत हुए हैं।

MRIIRS में उद्घाटन सत्र के दौरान डॉ. सुधीर कुमार, मुख्य संचालन अधिकारी, नेशनल सेंटर फॉर फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, IIT कानपुर मुख्य अतिथि होंगे और सुश्री दिपाक्षी मेहंद्रू, निदेशक – इंडिया गवर्नमेंट अफेयर्स, इंटेल कॉरपोरेशन, विशिष्ट अतिथि होंगी। उद्घाटन दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देशभर के छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे और प्रतिभागियों को प्रेरित करेंगे।

सॉफ्टवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले के दौरान MRIIRS में देश के विभिन्न राज्यों से आए 30 टीमों के 180 छात्र छह कृषि-आधारित समस्या वक्तव्यों पर समाधान विकसित करेंगे, जो कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए हैं:

* पीएमएफबीवाई के लिए वास्तविक समय फसल छवि विश्लेषण
* मिलेट वैल्यू चेन का डिजिटलीकरण
* गेहूं रोगों की प्रारंभिक पहचान
* हाई-रिज़ॉल्यूशन मॉडल्स के माध्यम से फसल उपज का अनुमान
* तकनीक-सक्षम उत्पादकता बढ़ोतरी
* फसल अवशेष प्रबंधन मशीनरी की वास्तविक समय निगरानी

देशभर में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों संस्करणों के ग्रैंड फिनाले में 727 संस्थानों के 8,160 छात्रों की 1,360 शीर्ष टीमें भाग लेंगी, जो मंत्रालयों, राज्य विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योग साझेदारों द्वारा दिए गए 271 समस्या वक्तव्यों पर कार्य करेंगी। SIH 2025 का हार्डवेयर संस्करण अन्य नोडल केंद्रों पर 12 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें प्रोटोटाइपिंग और समाधान विकास किया जाएगा।

मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) की तीन टीमें देश के अन्य नोडल केंद्रों पर भाग लेंगी, जिनका फोकस पर्यावरण शिक्षा, शास्त्रीय नृत्य के लिए सांस्कृतिक-तकनीकी समाधान, तथा रक्षा के लिए एआई-आधारित साइबर सुरक्षा समाधान जैसे क्षेत्रों पर होगा।

SIH 2025 छात्रों को सामाजिक प्रभाव वाले वास्तविक जीवन की समस्याओं पर काम करने का मंच प्रदान करता है, जिससे उनकी तकनीकी और समस्या-समाधान क्षमताओं का विकास होता है, भविष्य-तैयार नवप्रवर्तकों का निर्माण होता है, और युवा शक्ति के विकसित भारत @2047 के संकल्प को मजबूत आधार मिलता है।

2025 संस्करण में स्पेस टेक, नवीकरणीय ऊर्जा, साइबर सुरक्षा, मेडटेक, रोबोटिक्स और ड्रोन, स्मार्ट ऑटोमेशन, रक्षा तकनीक, स्मार्ट एजुकेशन, एग्रीटेक सहित अनेक प्रमुख विषय शामिल हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com