Faridabad NCR
स्वयंसेवको द्वारा शहर में नशे के प्रति जागरूकता अभियान शुरु
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पखवाड़ा अभियान दिनाँक 26/6/2020 से 10 जुलाई, 2020 तक हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मनाया जाना है। जिसमे आज दिनाँक 05/07/2020 को जज्बा फाउंडेशन एवं युथ रेड क्रॉस के स्वमसेवकों द्वारा डबुआ कॉलोनी स्थित बाबा केवल राम मार्ग के समीप रहने वाले गरीब, मजदूर, श्रमिक अदि लोगो को कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु कम से कम 2 गज शारीरिक दूरी, मुँह, नाक, आंखों को कवर करने तथा चेहरे को छूने से पहले हाथों को साबुन पानी अथवा सेनिटाइजर से संक्रमण रहित करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर एवम इम्युनिटी बढ़ने की गोलियां भी दी गई।
उसके उपरांत युथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवक सेवक हिमांशु भट्ट ने लोगों को जागरूक करते हुए बतया कि हमे नशे से दूर रहना चाहिए। नशा किसी भी परिवार, व्यक्ति विशेष, समाज को दीमक की तरह नष्ट कर देता है। नशा, नशीली दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति, परिवार, समाज की सामाजिक, संसारिक, आर्थिक हालत को नष्ट कर देता है। हमें चाहिए कि हम स्वयं भी तथा आने वाली पीढ़ी को नशा तथा नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगो को बतया गया कि किसी भी आपात समय में किस तरह आपातकालीन नम्बरों 100, 101, 108, 1033 पर कॉल करके घायल को जीवनदान दिया जा सकता है। इस अवसर पर राहुल वर्मा, आदित्य झा, हेमंत राजपूत, गौरव, प्रवेश अदि का महवपूर्ण योगदान रहा।