Connect with us

Faridabad NCR

कैंची धाम से दुनिया तक: नीम करोली बाबा पर आधारित 7-भागीय मल्टीलिंगुअल वेब सीरीज़ ‘संत’ की घोषणा

Published

on

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अलमाइटी मोशन पिक्चर ने अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजना ‘संत’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह 7-भागों की प्रीमियम मल्टीलिंगुअल वेब सीरीज़ भारत के महान संत नीम करोली बाबा के जीवन, दर्शन और वैश्विक प्रभाव पर आधारित होगी—वही संत जिन्होंने स्टीव जॉब्स, मार्क ज़करबर्ग और जूलिया रॉबर्ट्स जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी गहराई से प्रभावित किया।
यह सीरीज़ नीम करोली बाबा की असाधारण आध्यात्मिक यात्रा, उनके प्रेम, सेवा, भक्ति और करुणा के दर्शन को आधुनिक सिनेमा की भाषा में वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने का प्रयास है। ‘संत’ को एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो भारतीय अध्यात्म और विश्व सिनेमा के बीच सेतु का कार्य करेगा।
20 भाषाओं में बनेगी सीरीज़
‘संत’ को 20 भाषाओं में तैयार किया जाएगा, जिससे यह भारतीय प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही सबसे व्यापक मल्टीलिंगुअल आध्यात्मिक सीरीज़ में से एक होगी। सीरीज़ में लाइव-एक्शन सिनेमैटिक शूट, हाई-एंड वीएफएक्स और एआई-सहायता से दृश्य पुनर्निर्माण (AI-assisted visual reconstruction) का उपयोग किया जाएगा, ताकि विभिन्न कालखंडों और घटनाओं को यथार्थ और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।
इस प्रोजेक्ट पर पिछले दो वर्षों से गहन शोध और विकास कार्य चल रहा है, जिसमें आध्यात्मिक विद्वानों, इतिहासकारों और रचनात्मक विशेषज्ञों की भागीदारी रही है, ताकि प्रस्तुति पूरी तरह प्रामाणिक, संवेदनशील और गहराईपूर्ण हो।
अंतरराष्ट्रीय तकनीक, भारतीय आत्मा
अलमाइटी मोशन पिक्चर ने यूनाइटेड किंगडम से शीर्ष तकनीकी विशेषज्ञों को अंतिम रूप दिया है, वहीं भारत की अनुभवी क्रिएटिव और प्रोडक्शन टीम भी इस परियोजना का हिस्सा होगी। निर्माताओं का कहना है कि ‘संत’ वैश्विक ओटीटी मानकों पर खरी उतरेगी, लेकिन इसकी आत्मा पूरी तरह भारतीय आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ी रहेगी।
वैश्विक पहुंच के तहत, निर्माता विनम्र प्रयास के रूप में मार्क ज़करबर्ग, जूलिया रॉबर्ट्स और स्टीव जॉब्स फाउंडेशन जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से संपर्क करने की योजना भी बना रहे हैं, ताकि बाबा के सार्वकालिक और सार्वभौमिक प्रभाव को सही संदर्भ में प्रस्तुत किया जा सके।
निर्माता के लिए व्यक्तिगत आस्था का विषय
सीरीज़ की निर्माता और अलमाइटी मोशन पिक्चर की संस्थापक प्रभलीन संधू ने इस प्रोजेक्ट को अपने जीवन से गहराई से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा,
“‘संत’ मेरे लिए सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक जिम्मेदारी है। नीम करोली बाबा जी ने मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरा मार्गदर्शन और संरक्षण किया है। एक श्रद्धालु के रूप में, उनकी कहानी दुनिया तक पहुँचाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। एक निर्माता के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह सीरीज़ पूरी निष्ठा, भक्ति और विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ बने।”
कंटेंट में साबित कर चुकी हैं दम
प्रभलीन संधू इससे पहले ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ जैसी चर्चित वेब सीरीज़ का निर्माण कर चुकी हैं, जो अमेज़न एमएक्स प्लेयर और प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई और अपनी मौलिकता के लिए सराही गई।
इसके अलावा, उन्होंने प्रतिष्ठित सीरीज़ ‘मेड इन इंडिया – ए टाइटन स्टोरी’ भी पूरी की है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह (जे.आर.डी. टाटा) और जिम सर्भ (ज़ेरक्सीस देसाई) प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आए थे।
वैश्विक महत्व की आध्यात्मिक प्रस्तुति
‘संत’ को केवल एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव के रूप में देखा जा रहा है, जो आस्था, करुणा और शाश्वत ज्ञान को आधुनिक दर्शकों से जोड़ने का प्रयास करेगा।
सीरीज़ की कास्टिंग, ओटीटी प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन टाइमलाइन से जुड़ी विस्तृत जानकारियाँ आने वाले महीनों में साझा की जाएंगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com