Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला जी ने पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी के नेतृत्व में इनेलो की महिला मोर्चा की तिगाँव विधानसभा हल्का अध्यक्ष रेखा चौहान पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड नम्बर 24, सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 25, चंदा राय महामंत्री महिला मोर्चा तिगाँव हल्का
और संजय श्रीवास्तव वरिष्ट इनेलो नेता को जननायक जनता पार्टी में शामिल कराया।
इस मोके पर जजपा के वरिष्ट नेता हरदत्त जाँगड़ा मोज़ुद रहे । दिग्विजय सिंह चौटाला जी ने कहा की शामिल होने वाले सभी वरिष्ट कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि अजय चौटाला जी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी कार्य प्रणाली से हरियाणा की जनता ख़ुश है और इसी के चलते जजपा का कुनबा बढ़ रहा हैं । जजपा पार्टी किसान गरीब तबके व कमेरों की पार्टी है यहाँ कार्यकर्ता के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाता हैं । इस मोके पर उमेश भाटी ने कहा की वो फ़रीदाबाद में ख़ास तोर पर तिगाँव विधानसभा में जजपा पार्टी के विस्तार पर कार्य करते रहेंगे उनका लक्ष्य ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी स जोड़ने का रहेगा और साथ साथ जन जन तक पार्टी की रीति और नीति को पहुँचाने का कार्य करते रहेंगे।