Views: 16
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधायक पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में कौशिक फॉर्म और गढ़वाली कॉलोनी की 18 गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है।
क्षेत्र में सड़क, गली, पानी, सीवर जैसी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है ताकि नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।
उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 60 लाख रुपये की लागत से इन 18 गलियों का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 41 के पार्षद महेश गोयल, पर्वतीय बंधु समाज के अध्यक्ष सुशील चंद्र, जितेंद्र रावत, पवन कुमार पांडे, महेंद्र सागवान, रतन सिंह ठेकेदार, बहादुर सिंह गिल, आदित्य, आदिल, सुभाष शर्मा, विनयकांत, रतनलाल, जय भगवान शर्मा, सुभाष सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।