Faridabad NCR
लावारिस अवस्था में मिले करीब 2 वर्षीय बच्चे के परिजनों की तलाश कर किया हवाले, लौटाई खुशी
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/c3312bca-6d3c-4c47-9900-ee695651e145.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशल पाल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-11 ने लापता 2 वर्षीय बच्चे के माता पिता की तलाश कर हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 में करीब 02 वर्षीय बच्चे का लावारिस अवस्था में हनुमान मंदिर बाटा चौक रामनगर कॉलोनी में होना बताया। पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की और मंदिर व मस्जिद के लाउड स्पीकर की मदद ली। कुछ समय बाद, एक महिला रामनगर एरिया से आई और उसने अपना नाम और पता बताया। बच्चा उस महिला को देखकर रोने लगा, जिससे पुष्टि हुई कि वह बच्चे की माँ है। पुलिस टीम ने बच्चे को महिला के हवाले किया और उन्हें बच्चे का ध्यान रखने को कहा। महिला ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।