Faridabad NCR
घर से लापता 34 वर्षीय व्यक्ति को मात्र 24 घंटे में तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 मई, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सेन्ट्रल की पुलिस टीम पुलिस चौकी सेक्टर-15 ने घर से लापता व्यक्ति को तलाश कर परिजनो के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति 06 मई को घर से बिन बताए निकल गया था। जिसकी परिजनों के द्वारा काफी तलाश की गई थी। व्यक्ति के नही मिलने पर व्यक्ति के संबंध में परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर-15 में दी थी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति की तलाशी के लिए पुलिस टीम नियुक्त की। पुलिस टीम के द्वारा काफी तलाश करने पर गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के माध्यम से बस अड्डा बल्लबगढ़ का पता चला व्यक्ति को तलाश कर परिजनो के सामने पूछताछ की गई। जिसमें व्यक्ति ने बताया कि वह फल की दुकान लगाता है। जिसमें उसको नुकसान हो गया और कर्ज हो ने के कारण घर से बिना बताए नगर गया था। व्यक्ति के ब्यान दर्ज कर ने के बाद परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।