Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 सितम्बर। एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि जनभागीदारी ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कारगर कदम उठाने बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकता है।
एसडीएम अपराजिता गत सायं अपने कार्यालय में बल्लबगढ़ की स्वयंसेवक संस्थाओं के प्रतिनिधियो के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुझाव सांझा कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह में स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी के लिए बेहतर तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जाए, क्योंकि गांधी जयंती आ रही है। इस जयन्ती के सुअवसर पर उपमंडल में कोविड जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाऐ।
उन्होंने हाथों को साबुन से धोने और सनेटाइजर बारे लोगों में जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाने का प्रयास किया जाए।
इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा है। साथी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए कृपया हाथ से सफाई अभियान चलाएं और फ़ोटो और वीडियो साझा करें।
इस सप्ताह का थीम हैंडवाशिंग और हैंड हाइजीन रहेगा।
इस सप्ताह स्वयंसेवक छोटे पेपर साबुन स्ट्रिप्स वितरित कर सकते हैं। हमारे स्वयंसेवक रेहड़ी-वालियों सहित सब्ज़ी और फल विक्रेताओं को भी जागरूकता अभियान में भागीदार कर सकते हैं-एसडीएम अपराजिता बैठक को संबोधित करते हुए. बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि।