Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 अप्रैल। फरीदाबाद भाकरी स्थित संत श्री आशारामजी बापू आश्रम में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का दूसरा दिन था। आश्रम संचालक श्री राम भाईजी के एवं अहमदाबाद आश्रम से आई वक्ता साध्वी पूनम बहन के सान्निध्य में संपन्न हुआ। साध्वी पूनम बहन ने बच्चों को योग, प्राणायाम सिखाया, हास्य प्रयोग करवाया एवं सत्संग दिया। श्री रामा भाईजी ने भी बच्चों को खान-पान के विषय बताया कि हमें क्या खाना, क्या नहीं खाना चाहिए, विद्यार्थी की दिनचर्या कैसी होनी चाहिए, साथ ही बच्चों को नैतिक शिक्षा की बातें भी बताई। शिविर में बच्चों की अलग-अलग ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें बच्चों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ अपनी भागीदारी दिखाई। आज के कार्यक्रम में श्रीमती प्रवीण बाला जोशी फरीदाबाद मेयर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई, उन्होंने बच्चों को संबोधित किया और जो बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी हुए उनको पुरस्कृत भी किया।
तीन दिवसीय इस शिविर का कल आखिरी दिन है, हजारों विद्यार्थी दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर से आकर इस शिविर का भरपूर लाभ ले रहे हैं।