Faridabad NCR
पूर्व विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों वाहनों का काफिला हुआ दिल्ली रवाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : समूचे देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली में शामिल होने के लिए तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में सराय ख्वाजा से सैकड़ों वाहनों का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ ‘सोनिया-राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। वाहनों के काफिले को झंडी दिखाकर ललित नागर ने रवाना किया। रवाना होने से पूर्व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा शासित सरकारों से आम आदमी का पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। आठ सालों में बेतहाशा महंगाई ने मध्यवर्गीय परिवार व गरीबों की कमर तोड़ दी है, आज चंद हजार रूपए की नौकरी करने वाले व्यक्ति के समक्ष अपना परिवार का भरण पोषण करना किसी चुनौती से कम नहीं है, ऊपर से शिक्षा और चिकित्सा के बढ़ते खर्चाे ने लोगों को पूरी तरह से परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया, केवल आठ सालों में महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात लोगों को दी है। श्री नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने पनीर, दूध, नमक जैसी कई रोजाना कि खाद्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगाकर यह साबित कर दिया कि यह सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर गरीबों को उजाडऩे पर तुली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित हल्ला बोल रैली में देशभर के विभिन्न कोनों से हजारों लोग शामिल होकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताएंगे और इस रैली की सफलता के बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगीा और यह रैली भाजपा की ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी। इस अवसर संजय कौशिक, कमल चंदीला, रोहताश चौधरी,धीरज सरपंच, मुकुटपाल, बाबूलाल रवि, सुंदर नेताजी, इंद्र वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, रविंद्र वशिष्ठ, महेश नागर, संदीप त्यागी, राजपाल त्यागी, वीरू नागर, सतबीर मास्टर जी, रामअवतार भाटी, राजकुमार नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।