Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 7 सितम्बर को उसके पास एक कॉल आया जिसने उसे बताया कि वह उसका जीजा बोल रहा है और उसे बताया कि उसको मेडिकल इमरजेंसी के लिए 25 हजार रूपये की आवश्यकता है तो उसने उसके बताये नम्बर पर पैसे भेज दिये। जिसके कुछ देर बाद उसके पास दुबारा कॉल आया और 35 हजार रूपये औऱ भेजने को कहा, जो उसने ऑनलाईन उसके बताये नम्बर पर भेज दिये। जब उसने पैसे भेजने के बाद बहन से पता किया तो उसे पता चला कि किसी ने उसके साथ फ्राड किया है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुस्तकीम (25) अली वासी गांव मेंहदीपुर अलीयीपुर जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मुस्तकीम ने शिकायकर्ता के पास उसका जानकार बनकर कॉल की थी औऱ पैसे खाता में डलवाये थे। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।