रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 93 रक्तवीरों ने रक्त दान किया। दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल व व्हील चेयर वितरित किया गया।कुल 8 ट्राइसाइकिल तथा 10 व्हील चेयर का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों को वॉकर और क्लच भी दिए गए।इस शिविर का शुभारंभ चेयरमैन विनोद सचदेवा तथा मैनेजर श्रीमती गीता सचदेवा ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर मोतियाबिंद का लेंस वाला ऑपरेशन भी नि:शुल्क करवाया जाता है।
उपस्थित छात्र-छात्राओं व आए हुए अतिथियों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन विनोद सचदेवा ने कहा कि स्कूल के संस्थापक स्व. गिरधारीलाल जी पर्यावरण प्रेमी भी थे। अपने पूरे जीवन उन्होंने पर्यावरण की भलाई के लिए अनेक कार्य किए। इसी क्रम में प्रति वर्ष ‘तरु भेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 1400 पौधे आस पास के इलाके में वितरित किए गए और विद्यालय के द्वारा लगवाए भी गए।
मैनेजर श्रीमती गीता सचदेवा ने कहा कि विद्यालय में चलने वाले माता संतोष देवी सिलाई केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई सिखाई जाती है और उन्हें सर्टिफिकेट देने के साथ सिलाई मशीन भी दी जाती है ताकि वह स्वतंत्र रूप से अपना कार्य प्रारंभ कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। इस वर्ष भी 30 महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन विनोद सचदेवा, प्रिंसीपल ममता सिंह ने पौधे व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के सदस्य गण श्री प्रेमसागर, श्री प्रमोद सचदेवा, श्रीमती गीता सचदेवा, श्रीमती स्नेह सचदेवा, श्रीराजेश सचदेवा एवं विद्यालय से श्रीमती प्रतिमाओबेरॉय, श्रीमती विभूति जस्सल,श्रीमती प्रीती तनेजा के साथ वॉरियर्स क्लब के सदस्य गण श्री मनोज जैन, श्री राजेश गर्ग, श्री पुनीत मिश्रा, पुष्पिंदर खरबंदा, मोहिंदर मेहता, ओ पी मेहंदी रत्ता विजय नरुला, विकास सिंगला, राजीव कपूर धनंजय झा, धर्मेन्द्र प्रधान, अजय गुप्ता, विकास सिंगला, सहित, समस्त स्कूल स्टाफ़ ने इस सेवा प्रोजेक्ट में अपना पूरा योगदान दिया।