Faridabad NCR
छोटी चौपाल में हरियाणवी परिधान के फैशन शो में दिखी हरियाणा की पारंपरिक वेशभूषा एवं रहन-सहन की झलक

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में छोटी चौपाल में हरियाणवी संस्कृति के साथ-साथ अन्य प्रदेशों की संस्कृति की झलक बिखेरती शानदार प्रस्तुतियों का पर्यटक भरपूर आनंद उठा रहे हैं। रविवार को छोटी चौपाल में हरियाणवी परिधान पर फैशन शो करवाया गया।
फैशन शो का शुभारंभ हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा तथा पर्यटन निगम के मुख्य अभियंता जोगी जांगड़ा ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। फैशन शो में माल्विका पंडित की टीम ने हरियाणा की पारंपरिक वेशभूषा तथा प्राचीन कृषि यंत्रों के साथ हरियाणा के ग्रामीण परिवेश की झलक प्रस्तुत की। इस टीम ने सोने-चांदी के असली आभूषणों का प्रदर्शन भी किया। फैशन शो में पंजाब की टीम के साथ-साथ अन्य टीमों ने भी शिरकत की तथा महेंद्र ने अपने हास्य के चुटकुलों से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक अधिकारी रेणु हुड्डïा, डा. दीपिका वालिया, डा. सुमन डांगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।