Faridabad NCR
आईवीएफ दिवस पर एकॉर्ड अस्पताल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 जुलाई। एकॉर्ड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, फरीदाबाद में गुरुवार को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) दिवस के अवसर पर एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उन सैकड़ों परिवारों के लिए विशेष था, जिन्होंने आईवीएफ तकनीक के माध्यम से संतान का सुख पाया है। कार्यक्रम में आईवीएफ से जन्में बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह में अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, सर्जरी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय, ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता तथा गेस्ट्रोएंटोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रामचंद्र सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. दिव्या कुमार ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम सिर्फ समारोह नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी होते हैं कि चिकित्सा विज्ञान के सहयोग से आज हर असंभव को संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने आईवीएफ से जन्में बच्चों को “उम्मीद के सितारे” बताते हुए कहा कि ये बच्चे आने वाले समाज को यह दिखाते हैं कि कैसे विज्ञान, भावना और विश्वास मिलकर जीवन की राह बदल सकते हैं।
इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए सबसे पहले केक काटा गया, जो आईवीएफ बच्चों के नाम समर्पित था। यह क्षण बेहद भावुक और उत्सवपूर्ण रहा। बच्चों की मुस्कान और अभिभावकों की आंखों की चमक ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एकॉर्ड अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या और डॉ. सविता कुमारी ने की। दोनों डॉक्टरों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आईवीएफ तकनीक आज उन दंपत्तियों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है, जो लंबे समय तक संतान सुख से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान की बड़ी उपलब्धि है जिसने लाखों परिवारों को नया जीवन दिया है।
इस कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए विभिन्न मनोरंजक और खेल गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों के लिए पेंटिंग, दौड़, म्यूजिकल चेयर, पजल गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अभिभावकों के लिए भी मनोरंजन से भरपूर खेल रखे गए, जिससे हर कोई कार्यक्रम में पूरी तरह शामिल रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ डॉक्टरों ने प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी उपस्थित परिवारों को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की घोषणा की गई।
इस आयोजन का उद्देश्य केवल एक मेडिकल उपलब्धि का उत्सव मनाना नहीं था, बल्कि उन भावनाओं, संघर्षों और सफलताओं को भी मंच देना था, जिनसे होकर ये परिवार गुजरे हैं। वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता और पूनम गुप्ता ,डॉ. निहारिका शर्मा,डॉ. गगनदीप चड्डा,डॉ. स्वीटी स्वरूप,डॉ.कोमल आसमी,डॉ.अवंतिका भी उपस्थित रही। एकॉर्ड अस्पताल की यह पहल न सिर्फ प्रेरणादायक रही, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि उम्मीद और विज्ञान जब मिलते हैं, तो चमत्कार जरूर होते हैं।