Faridabad NCR
ह्यूमन लीगल एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन एवं बत्रा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 मार्च। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकता है। स्वास्थ्य हमारे जीवन की अहम आवश्यकता है। हर व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहे इसके लिए धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। यह बात नवनिर्वाचित पार्षद शैफाली सिंगला ने ह्यूमन लीगल एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन एवं बत्रा अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़ मोहल्ला स्थित नवोदय सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उदघाटन करते हुए कही। उन्होंने ह्यूमन लीगल आर्गेनाइजेशन की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था महिलाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं प्रशिक्षण जैसे सुविधाएं उपलब्ध करवाकर समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी है। इसके लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राधिका बहल बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में बत्रा अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर मीनू ने शिविर में 4 दर्जन से अधिक महिलाओं के साथ परामर्श करते हुए उनकी तकलीफो को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि खानपान और समयबद्धता में अनियमितता होने के कारण महिलाएं अनेक प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाती है जिसका कारण समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच न करवाना है। ह्यूमन लीगल क्राइम एंड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय महासचिव राधिक बहल ने मुख्यातिथि सहित शहर के गण्यमान्य व्यक्तियों एवं डाक्टरोंं की टीम का स्वागत किया व शिविर में आए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था की टीम ने सुनीता, प्रिया चौपडा, कोमल, शिवानी ने शिविर को सफल बनाने के लिए सफल प्रयास किया। कार्यक्रम में गौरव पाराशर, टीटू मल्होत्रा, कपिल पाराशर, श्रेय पाराशर ने भी हिस्सा लिया।