Faridabad NCR
युवाओं के सपने साकार करने और मध्यम वर्ग के विकास को बल देने वाला ऐतिहासिक बजट : विमल खंडेलवाल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 फरवरी। भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025 का केंद्रीय बजट देश के विकास को नई दिशा देने वाला और आम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला संयोजक (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) विमल खंडेलवाल ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग, युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बनेगा।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक और बड़ा कदम है। 12 लाख तक की आय को करमुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक रूप से बेहद लाभकारी साबित होगा। यह कदम न केवल उनके वित्तीय बोझ को कम करेगा, बल्कि उनकी क्रय शक्ति बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को भी गति देगा।
युवाओं के लिए सुनहरे अवसरों का द्वार
श्री खंडेलवाल ने कहा कि यह बजट युवाओं के सपनों को साकार करने वाला बजट है, क्योंकि इसमें रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। स्टार्टअप्स, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल डेवलपमेंट के लिए किए गए प्रावधान देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगे।
किसानों, गरीबों और महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम
यह बजट किसानों, गरीबों और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ठोस योजनाओं से भरपूर है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और महिला उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए विशेष प्रावधान देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेंगे।
आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत का रोडमैप
भाजपा नेता विनोद गुप्ता ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत, श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत का मजबूत रोडमैप बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह बजट भारत को वैश्विक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करते हुए इस दूरदर्शी और समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई दी।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प है और हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है।”