Faridabad NCR
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई व लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बहुत कार्य करना होगा : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 फरवरी उपायुक्त यशपाल ने जिला पर्यावरण योजना व जिला के ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सॉलिड व लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे विषयों के संबंध में
लघु सचिवालय सभागार में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैठक में कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई व सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बहुत अधिक कार्य करना होगा। इसके लिए संबंधित विभागों की कार्रवाई दिखनी चाहिए तथा जो लोग इसमें सहयोग नहीं कर रहे या कूड़ा कचरा अधिक फैला रहे हैं उनके खिलाफ जुर्माना किया जाए। बड़े स्तर पर कूड़ा पैदा करने वाली फर्मों को अपने कूड़े का निपटान भी स्वयं करना होता है, ऐसी फर्मों को चिन्हित करें। अगर ये फर्म अपने कूड़े का निपटान सही प्रकार से नहीं कर रही तो नियमानुसार जुर्माना करे। लोगों को जागरूक करें कि घरों में तरल व ठोस कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करें तथा नगर निगम की गाड़ी को भी अलग-अलग रूप में कूड़ा कचरा उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि यमुना में जाने वाले गंदे पानी को ट्रीट करने के बाद ही उसमें डाला जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सौ प्रतिशत तक की जाए। शहर में रेहड़ी से जो लोग कूड़ा इकट्ठा कर रहे हैं, उसका उठान व निपटान भी सही तरीके से करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा प्रबंधन व व स्वच्छ पर्यावरण के लिए एमसीएफ, एचएसवीपी, एचएसपीसीबी जैसे विभाग विशेष रूप से सजग होकर कार्य करें ताकि एनजीटी व सरकार की हिदायतों कि समय रहते अनुपालना सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आमजन का आवाहन करते हुए अपील कि वे स्वच्छता अभियान / कूड़ा करकट के निस्तारण को सफल बनाने में अपना सहयोग दे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आर०के० सिंह, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, निगम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।