Faridabad NCR
जिला निगरानी कमेटी की एक बैठक का हुआ आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला निगरानी कमेटी की एक बैठक सेक्टर-3 नियर मटका चौक पर आयोजित हुई। इस बैठक में फरीदाबाद जिले की सभी विधानसभाओं के विशिष्ट नागरिक उपस्थित थे। इस बैठक को फरीदाबाद लोकसभा निगरानी कमेटी के संयोजक ओम प्रकाश रक्षवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सीएम विंडो, एक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली हरियाणा के सभी जिलों तथा सभी विभागों में एक प्रमुख कार्यक्रम के रूप 25 दिसंबर 2014 से लागू है उन्होनें कहा कि यह एक पारदर्शी प्रणाली है जिसमें शिकायतकर्ता को घर बैेठे बैठे ही उसकी समस्या का समाधान हो जाता है इसके लिए मात्र उसे एक सादे कागज पर अपनी शिकायत लिखकर देनी होती है। उन्होनें कहा कि सीएम विड़ो प्रणाली से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और अफसरों की जवाब देही तय होती है। श्री रैक्सवाल ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में लोग मुख्यमंत्री के इस कार्य की भूीर भूरि प्रंशसा कर रहे है और अपने शिकायतों को समाधान पाकर भाजपा को भी धन्यवाद कर रहे है। ओम्रपकाश रैक्सवाल ने कहा कि शिकायतें सीएम विंडो काउंटर ऑनलाइन पर पंजीकृत होती हैं और नागरिक शिकायत पंजीकरण संख्या के साथ अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस प्राप्त करते हैं । शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन शिकायत निवारण की निगरानी के लिए इस नंबर का उपयोग किया जाता है । सामान्य नागरिकों से शिकायतें प्राप्त करने के लिए सभी जिलों और उप-डिवीजन कार्यालयों के ई-दिशा केन्द्रों में सीएम विंडो लागू किया गया है। इस मौके पर डा.आरएन सिंह,वजीर सिंह डागर,रमेश भारद्वाज,राजेश अरोड़ा,संदीप कौर व मनोज वशिष्ठ मौजूद थे।