Faridabad NCR
आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी अभियान को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी अभियान के तहत भाजपा फरीदाबाद महानगर के बल्लभगढ़ मंडल में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद महानगर के जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने की, जबकि मुख्य रुप से हरियाणा भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणिन्द्रनाथ शर्मा, बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा, विधायक सतीश फागना, महानगर प्रभारी कमल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग जी, कवींद्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कौशिक, संजय जांगड़ा (मंडल अध्यक्ष), मंडल कार्यकारिणी सदस्यगण, शक्ति केंद्र प्रमुखगण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देना था। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी अपनाना ही सच्ची देशभक्ति है। जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत की नींव है और स्वदेशी अपनाकर 2047 तक हम विकसित राष्ट्र बनेंगे । आज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र सरकार और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार इसी मंत्र पर चलते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है। मेक इन इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया, वोकल फॉर लोकल से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक हर पहल का लक्ष्य यही है कि हम विदेशी निर्भरता कम करें और स्वदेशी उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं को यह शपथ दिलाई गई कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे और इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएँगे।