Faridabad NCR
मानसिक रूप से बीमार 55 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस चौकी सेक्टर-3 की टीम ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने गुमशुदा व्यक्ति को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति 30 अक्टूबर को अपने घर से बिना बताए निकल गया था। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया। जो व्यक्ति के नही मिलने पर गुमशुदी की सूचना पुलिस चौकी सेक्टर-3 में दी गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सेक्टर 3 उप निरीक्षक सीमा के द्वारा व्यक्ति के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया। तुरंत व्यक्ति की तलाशी के लिए बिना किसी देरी के गुमशुदा सुनील को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी। स्पेशल टीम गठित की जिसमें प्रधान सिपाही नरेंद्र सिंह, सिपाही सुमित कुमार को शामिल किया गया। गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ग्रुप और ग्राम/वार्ड प्रहरियों, एनजीओ संस्थाओं की मदद ली गई। गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, और बस स्टैंड पर तलाश किया गया। गुमशुदा व्यक्ति के जगह-जगह इश्तिहार लगवाए गए। रिहायशी क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्ति की मुनादी करवाई गई। काफी तलाशी के बाद 13 नवम्बर को गुमशुदा व्यक्ति को फरीदाबाद एरिया से तलाश किया गया है। परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए गुमशुदा व्यक्ति को परिजों के हवाले किया है। गुमशुदा व्यक्ति के परिजनो के द्वारा पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया गाया है।