Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अप्रैल। गर्मी में बढ़ते तापमान व तेज हवाओं के बीच आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आग से सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के कार्य में अग्निशमन विभाग लगा हुआ है। इसके मद्देनजर 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि से सुरक्षा व बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त विक्रम ने आज अग्नि से सुरक्षा व बचाव जागरूकता अभियान के समापन के अवसर पर अग्निशमन केंद्र सेक्टर-15 के कार्यक्रम में शिरकत की।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सभी औद्योगिक इकाइयों को नियमित इलेक्ट्रिक वायर की जाँच करवाते रहना चाहिए और इकाई का कार्य बन्द होने के बाद मेन पावर एवं सिवच बटन बन्द करके जाना चाहिए, क्योकि अधिकांश आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही होता हैं। सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरणों को उनके स्थान से कहीं और स्थानांतरित न करें। एक ही कमरे में गैस का चूल्हा, अंगीठी और बिजली का स्टोव एक साथ नहीं जलाएं। इसके अतिरिक्त आग लगने पर तत्काल अग्नि शमन विभाग को सूचित करें और टीम के पहुंचने तक आग बुझाने की यथासंभव कोशिश करते रहें। हमारा उद्देश है कि आग जैसी घटना होने पर वहां मौजूद कर्मचारी और आम नागरिक को प्राथमिक तौर पर आग पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहिए। पल भर की लापरवाही से करोड़ों अरबों की संपत्ति खाक हो जाती है।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए आज रैली का आयोजन किया गया। रैली को एडीएफओ सत्यवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में अग्निशमन केंद्र के दमकल सहित सभी वाहन शामिल हुए। रैली शहर के अग्निशमन केंद्र सेक्टर-15 ए से शुरू होकर बाटा चौक से होते हुए ओल्ड फरीदाबाद चौक से QRG अस्पताल से सेक्टर-16-17 के डिवाइडिंग रोड से लेबर चौक से बीपीटीपी होते हुए वापस सेक्टर-15 ए अग्निशमन केंद्र पहुंची। इस दौरान क्षेत्र में अग्निशमन टीम द्वारा विभिन्न तरह से लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर अग्निशमन केंद्र सेक्टर-15 ए के ग्राउंड में लकड़ी के ढेर में आग लगाकर उसको बुझाने का प्रदर्शन किया गया।
एडीएफओ सत्यवान ने बताया कि साथ दिवसीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह में टीमें बनाकर विभिन्न संस्थानों में जाकर आमजन को आग से बचने के उपाए बताकर जागरूक किया। उन्होंने कहाकि पहले आग लगने पर दूसरे जिलों से फायर ब्रिगेड बुलाते थे लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं पड़ती शहर में अब छः अग्निशमन केंद्र कार्यरत है।
कार्यक्रम में आरडी भरद्वाज, राम दत्त भरद्वाज, अश्विनी कुमार कौशिक, रमेश कुमार यादव, कपिल देव, व अन्य कई अग्नि शावक और फायर ऑपरेटर मौजूद थे।