Faridabad NCR
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री हनुमान जी के सुंदर स्वरुप (श्री मूर्ति)की शोभा यात्रा शाम छह बजे से मंदिर से आरंभ हुई, जो कि बाजारों से होकर गुजरी, जिसका जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया और इसमें बढ़चढक़र भाग लिया। शोभा यात्रा एक नंबर एफ ब्लॉक पार्क से प्रारंभ होकर शनि देव सभा, गोसाई मंदिर, श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर, श्री महाकाली मंदिर, बीकानेर मिष्ठान आर्य समाज होते हुए कल्याण सिंह चौक से हनुमान मंदिर से 1 2 चौक, शिवालय मंदिर, रामायण बाग, हनुमान मंदिर 2 के, शनेश्वर धाम 2 3 चौक से तिकोना पार्क से होते हुए गीता मंदिर रोड से होते हुए 1एफ ब्लॉक वापस पहुंची , शोभायात्रा के दौरान श्री हनुमान जी के सुंदर स्वरुप से लोगों ने आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री मंगल मूर्ति संस्था से हरिंदर नौनिहाल व सिद्धार्थ नरूला द्वारा हनुमान महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम में श्री हनुमान मंदिर 2 बी ब्लाक, विजय रामलीला कमेटी नंबर एक, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक, सिद्धपीठ हनुमान श्री सेवा दल प्रभु राम जी के सेवक सभा, सहयोगी संस्थाओं के रुप में शामिल रहे। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में पहुंची शोभा यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का आर्शीवाद लिया और उनसे समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर शहर में उत्सव का माहौल रहा। उसके उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ अमित नरूला, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, संदीप भाटिया, जतिन मलिक,चुन्नी लाल खत्री, भरत कपूर, मुकुल कपूर, आशु अरोडा,जतिन गांधी,शिवम तनेजा, कुनाल बब्बर
व प्रभु राम जी के सेवक सभा में कमल आहूजा, हनीश डंग, दीक्षांत आहूजा, मनोज, हर्षित आहूजा, पियूष डंग, नमन गुलाटी, प्रथम भूटानी, ध्रुव गुलाटी, सिद्धार्थ गेरा, यश गेरा, तनिश रतड़ा, तनमय अदलक्खा, कृष्णा भटेजा, देव शर्मा, युवराज डंग, इशांत कुमार, ऋषित अरोड़ा, संदीप, सुजल, ध्रुव, पिंटू खनेजा व अन्य शामिल रहे