Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एक सेमिनार आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के कुशल मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के कम्प्यूटर विभाग द्वारा प्लेसमेंट सेल के सहयोग से साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का संचालन श्री कार्तिक भारद्वाज सिस्को तकनीकी प्रशिक्षक एन.आई.आई.टी. फाउंडेशन द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को विभिन्न दुर्भावनापूर्ण हार्डवेयर, स्पाइवेयर, एडवेयर, रैंसमवेयर के बारे में बताया। उन्होंने हैकर्स की विभिन्न प्रोफाइलों के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा में कैरियर के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम से लगभग सत्तर विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान समस्त कम्प्यूटर स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।