Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गिरफ्तार आरोपी सुभाष नालंदा, बिहार का रहनेवाला है। अपराध शाखा एनआईटी ने इसे 36 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा एनआईटी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चार पेटी में शराब की डिलीवरी देने जा रहा है।
पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को स्थल के आस-पास तैनात किया गया। आरोपी जैसे ही अवैध शराब को लेकर निकला, तुरंत अपराध शाखा ने उसे धर-दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी को साथ लेकर पुलिस सुरजकुंड थाना पहुँची और वहाँ आरोपी से पूछताछ शुरू हुई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बिहार से परदेश में कमाने के उद्देश्य से फरीदाबाद आया था।
यहाँ उसने कुछ दिन काम किया और अपने नशे के पुराने शौक को पुरा करने के लिए शराब का सेवन करता रहा। शराब पर पैसे खर्च हो जाने की वजह से उसके पास घर भेजने के लिए पैसे का अभाव हो जाता था।
फिर उसने एक दिन किसी अनजान के साथ साठ-गाँठ कर अवैध शराब का धंधा अपना लिया। अवैध शराब में पैसे की अच्छी कमाई हो जाने के कारण लालच में वह इसे बड़े रूप में अंजाम देने लगा।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।
आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में स्थानीय कारागार भेज दिया गया।