Faridabad NCR
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल वाहनों के विरुद्ध 1 जुलाई से चलाया जा रहा है विशेष अभियान, आज किए 150 से अधिक चालान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में स्कूल वाहनों के द्वारा यातायात नियमों की उल्लघंना करने के संबंध में 1 जुलाई से 15 दिनों के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल के बच्चो की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा 1 जुलाई से विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत बच्चो को स्कूल ले जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जैसे- बस, इको, ऑटो, ई-रिक्शा आदि को यातायात पुलिस द्वारा बारीकी से चैक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस द्वारा फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान 150 से अधिक चालान किए गए है। इस अभियान के दौरान बच्चो को स्कूल लेजाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पिछले 5 दिनों में यातायात पुलिस द्वारा 350 से अधिक चालान काटे गए है।