Faridabad NCR
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बाढ़ मोहल्ला मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह जानकारी सुपरवाइजर सुनीता दहिया ने आज यहाँ देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन मे विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालन पोषण के संबंध में उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को विशेष तौर पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि महिला एवं युवतियां किस प्रकार अपने पोषण को सुचारू रूप से रख कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह भी कर सकती। सीडीपीओ द्वारा महिलाओं को बेटे और बेटी में समानता रखते हुए उनके पोषण बारे जागरूक किया गया औऱ इस दौरान आपकी बेटी हमारी बेटी विषय पर भी फार्म भरवाए गए।