Faridabad NCR
बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए वार्ड स्तर पर मजबूत तंत्र जरूरी: मेयर प्रवीण जोशी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 दिसंबर।जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास ने नव सृष्टि संस्था के चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से वार्ड स्तर पर चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी की बैठक का आयोजन बाल भवन एनआईटी फरीदाबाद में किया । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के स्कीम मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला स्तर पर वार्ड लेवल चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी के गठन के बारे में बैठक किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि नगर निगम फरीदाबाद मेयर प्रवीण जोशी का स्वागत न व सृष्टि संस्था निदेशक रीना बनर्जी व जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर ने किया।
मेयर प्रवीण जोशी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए वार्ड स्तर पर चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी का गठन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी समितियां बच्चों के साथ होने वाले शोषण, उपेक्षा, बाल श्रम, बाल विवाह और अन्य सामाजिक बुराइयों की रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकती हैं। स्थानीय स्तर पर सक्रिय कमेटी होने से समस्याओं की पहचान समय रहते हो सकेगी और उनका त्वरित समाधान संभव होगा। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्ड में शीघ्रता से चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी का गठन करें तथा इसे सक्रिय रूप से कार्यशील बनाएं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी व शिक्षा विभाग के साथ मार्गदर्शन में वार्ड स्तर पर चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी का गठन करे ताकि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए एक मजबूत तंत्र स्थापित किया जा सके। नव सृष्टि संस्था की निदेशक रीना बनर्जी एवं पूर्व सचिव शैलेश जी ने वार्ड लेवल कमेटी के अंतर्गत कौन कौन से विभाग को नामित किया जाएगा उसके बारे में जानकारी दी व बजट के बारे में जानकारी दी। जैसे वार्ड पार्षद समिति के चेयरपर्सन होंगे व अन्य विभाग मेंबर होंगे जैसे कि डब्लू सी डी, स्थानीय स्कूल, सरकारी अस्पताल, स्थानीय पुलिस सामाजिक कार्यकर्ता होंगे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर ने वार्ड लेवल चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि वार्ड समिति अपने वार्ड में बच्चों के लिए जागरूकता अभियान स्कूल से वंचित बच्चे को स्कूल से जोड़ना, जरूरत बच्चों को स्पॉन्सरशिप से जोड़ना व लापता, तस्करी के शिकार व प्रवासी बच्चे व अनाथ बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना आदि कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी ने भी वार्ड स्तर पर चाइल्ड वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन कमेटी के गठन पर जोर दिया ताकि बच्चों के समस्याओं को वार्ड स्तर पर ट्रैक किया जा सके व आवश्यक कार्यवाही करने में मदद मिलेगी। बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन संतोष वत्स जी बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण में वार्ड समिति की गठन से बच्चों के मुद्दे पर फोकस किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम फरीदाबाद के मेयर प्रवीण बत्रा जोशी एवं पार्षद गण, जिला बाल संरक्षण इकाई बाल भवन फरीदाबाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी, वन स्टॉप सेंटर से मीनू व बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन संतोष वत्स व बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत गठित समिति के मेंबर व चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यकर्ता प्रदीप कुमार व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस के इंचार्ज शीतल व नव सृष्टि संस्था के पदाधिकारीगण कुशल पाल, पूनम, कांता, चंदा सविता अंकुश उपस्थित रहे।
