Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि थाना सेक्टर-58 में इकबाल वासी खंदावली, बल्लभगढ ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने मकशुद डिपो होल्डर के DFSO में राशन सही से ना बांटने पर एक शिकायत दी थी जिसको लेकर 9 मार्च को मकशुद के परिवार वालों और कुछ लडको ने उसे उसके घर के बाहर रोक जिसके बाद उन्होंने उसके परिवार वालो के साथ गाली गलौच तथा मारपीट की और शिकायत वापिस लेने की धमकी दी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सिकरी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगीना, सल्ला व आजाद वासी गांव खंदावली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने सही राशन ना बांटने के कारण मसशुद डिपो होल्डर के खिलाफ एक शिकायत दी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए मकशुद व उसके परिवारगणों ने मिलकर उसके व उसके परिवार वालो के साथ मारपिटाई की।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।